जिला अस्पताल कानपुर देहात के परिसर में बने रैन बसेरा के पुराने भवन पर दबंगों ने किया कब्जा

 

जिला अस्पताल के कर्मियों ने दबी जुबान से बताया है कि उपरोक्त रैन बसेरा का पुराना विशालकाय भवन जिला अस्पताल की किडनी डायलिसिस विभाग के मुख्य द्वार के सामने स्थित है। कुछ वर्षों पहले जिला अस्पताल परिसर में एक नए रैन बसेरा का निर्माण भी कराया गया है। जिसमें आम नागरिक मुसीबत के क्षणों में आश्रय पा रहे हैं। जबकि किडनी डायलिसिस विभाग के मुख्य द्वार के सामने स्थित पुराने रैन बसेरा के भवन पर कब्जा करके एंबुलेंस सेवा के कर्मी यहां अपना कार्यालय बनाए हैं साथ ही यह रैन बसेरा अब एंबुलेंस सेवा का स्टोर बना हुआ है।जिला अस्पताल के कर्मियों ने दबी जुबान से यह भी बताया है कि एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों ने बिजली विहीन उपरोक्त भवन में विद्युत लाइन में कटिया डालकर बिजली का बिना कनेक्शन उपयोग कर रहे हैं गर्मियों में पंखा और सर्दियों में हीटर जलाकर विद्युत विभाग को चूना लगा रहे हैं वहीं उपरोक्त रैन बसेरा के भवन में एंबुलेंस सेवा के कर्मियों का अतिक्रमण होने के कारण यहां आम जनमानस को मुसीबत के क्षणो आश्रय नहीं मिल पा रहा है । जबकि कभी कभार नए रैन बसेरा के भवन में रुकने वालों की संख्या अधिक हो जाने के कारण जरूरतमंद को पूरी रात खुले आसमान के नीचे बिताने की मजबूरी बन जाती है। स्थानीय लोगों ने उपरोक्त रैन बसेरा के पुराने भवन से अतिक्रमण हटवाए जाने की जिला अधिकारी से मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *