विजिलेंस टीम द्वारा जांच के विरोध एवं पुरानी पेंशन बहाली के लिए शर्मा गुट 28 सितंबर को करेगा धरना प्रदर्शन

 

कानपुर, जी पी एफ आधारित पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में व यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपी एस) एवं विजिलेंस टीम द्वारा, 1981 से 2020 तक नियुक्त एडेड माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों कर्मचारियों के नियुक्ति संबंधी पत्र-जातों की जांच के विरोध में 28 सितंबर 2024 को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के तत्वाधान में संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय, चुन्नीगंज में होने वाले मण्डल स्तरीय धरना प्रदर्शन की तैयारियों एवं संघ द्वारा में चलाए जा रहे शिक्षक जागरूकता अभियान के आदि के संबंध में मंडलीय अध्यक्ष एन पी सिंह गौर एवं मंडलीय मंत्री मोहित मनोहर तिवारी द्वारा संगठन की मंडलीय बैठक आज दिनांक 08 सितंबर 2024 को आर्य कन्या इंटर कॉलेज गोविंद नगर में आयोजित की गई!बैठक में प्रदेशीय उपाध्यक्ष हेमराज सिंह गौर नें सभी को जानकारी दी की प्रदेशीय नेतृत्व द्वारा निर्णय लिया गया है कि एडेड विद्यालय का कोई भी शिक्षक / कर्मचारी विजिलेन्स टीम द्वारा जांच हेतु, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को उनके द्वारा मांगे जाने वाले नियुक्त संबंधी पत्र – जात उपलब्ध नहीं कराएगा | उक्त शोषणकारी जांच के विरोध में शिक्षक संघ हर स्तर तक संघर्ष करेगा | उक्त के संबंध में संगठन द्वारा सभी मण्डलों में क्रम से विभिन्न तिथियों में (24 सितंबर से 7 अक्टूबर के मध्य) धरना प्रदर्शन किया जाएगा |बैठक में प्रमुख रूप से ठाकुर प्रसाद यादव, कृष्ण यादव, राकेश तिवारी,अनिल सचान, नागेंद्र भदौरिया, विनोद मिश्रा,साध्येश सिंह सेंगर, मोहित यादव, राजेश कुमार यादव, डॉ महेंद्र कुमार भारती, लालाराम दुबे, नरेंद्र पाल सोलंकी, देवेश शर्मा, राजीव गोयल आदि मण्डल के सभी 6 जिलों के अध्यक्ष / मंत्री व अन्य सक्रिय शिक्षक उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *