राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने आयोजित किया समस्या समाधान शिविर
रोजगार हेतु ऋण के लिए 40 दिव्यांगजन को वितरित किये गये फार्म, दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी।
दिव्यांग पेंशनर एन.पी.सी.आई. करवा लें नहीं तो रूकेगी पेंशन।
कानपुर। रोजगार के लिए दिव्यांगजन बीस लाख तक के ऋण के लिए आवेदन कर सकते है। राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने आज शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क बगिया गेट नम्बर 4 में शिविर का आयोजन किया।
जिसमें रोजगार के लिए राष्ट्रीय दिव्यांग वित्त विकास निगम 18 , जिला उधोग केन्द्र 6, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय 4 व राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के 12 आवेदन वितरित किये गये। आवेदन पूर्ण करवाकर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के माध्यम से बैंकों को भेजे जायेगें।आज के शिविर में दिव्यांग पेंशनरों को एन.पी.सी.आई. करवाने की जानकारी देने के साथ ही दिव्यांग पेंशन, रेलवे रियायत, रेलवे यूनिक कार्ड, यू.डी.आई.डी. कार्ड व कृतिम अंग उपकरण के आवेदन भी भरे गये।राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि रोजगार के लिए ऋण हेतु दिव्यांगजन आय प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, बैंक पासबुक, फोटो, आधार कार्ड लेकर किसी भी दिन सुबह 9 से 11 बजे तक शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क बगिया गेट नम्बर 4 में सम्पर्क कर सकते हैं।आज के शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के अलावा जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, अरविन्द सिंह, रोली शुक्ला, वैभव दीक्षित, गौरव कुमार, रंजीत कुमार, अनुराधा गुप्ता, मीरा कुशवाहा, गोमती, सरला, सीमा आदि शामिल थे।