कानपुर
परास्नातक के 326 छात्र छात्राओं को टेबलेट और लैपटॉप का वितरण, मुख्य अतिथि सांसद अकबरपुर ने किये वितरित
कानपुर के ब्रहमानंद डिग्री कॉलेज में आज मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत सांसद अकबरपुर देवेंद्र सिंह भोले ने परास्नातक के 326 छात्र छात्राओं को टैबलेट और लैपटॉप का वितरण किया ।
ब्रहमानंद डिग्री कालेज के प्राचार्य ने बताया कि टेबलेट और लैपटॉप पा कर छात्र छात्रओं की खुशी का ठिकाना नही था । सबके सपनों को जैसे पंख लग गए है आज का युग डिजिटल युग है इसमें सरकार की लैपटॉप और टेबलेट की मदद से छात्र छात्राओं का भविष्य उज्ज्वल हो रहा है । डिजिटल युग मे सरकार ने आपको डिजिटल रहने और सबसे कदम मिला कर चलने योग्य बनाया है अब छात्र छात्राओं को मैन लगा कर इसका सकारात्मक उपयोग करना है ।