कानपुर

मृतक के परिजनों ने सड़क जाम कर किया हंगामा, की मुआवजे की मांग

 

मृत बजरंगदल कार्यकर्ता के परिजनों ने किया रामादेवी से शिव कटरा के बीच सड़क जाम, 20 लाख मुआवजे, और कार सवार हत्यारों को फांसी के साथ बुलडोजर एक्शन की मांग की हैं।

कानपुर के श्याम नगर में तेज़ रफ़्तार कर की चपेट में आये बजरंग दल कार्यकर्ता की मौत के बाद आज उसके परिजनों के साथ सैकड़ों की संख्या में लोगों ने जीटी रोड जाम कर दी । पीएसी मोड़ से रामादेवी के बीच एक भी वहां को इधर से उधर नही जाने दिया गया । मृतक अभय शुक्ला के परिजनों की मांग है कि उन्हें 20 लाख का मुआवजा मिले और कार सवार हत्यारों के लिए फांसी के साथ उनके घरों पर बोल्डोजर एक्शन की कार्यवाही हो ।

आपको बता दें कि कल दोपहर में बजरंग दल कार्यकर्ता अभय शुक्ला यरफ शंकर शुक्ला और उसके दोस्त अनिकेत को मंगला विहार गदियाना निवासी कार सवार रजा मतीन और आसिफ ने सीधी टक्कर मार दी थी । जिसमे अभय शुक्ला की मौके ओर ही मौत हो गयी और अनिकेत जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है । पुलिस पर निष्पक्ष और भेदभाव पूर्ण कार्यवाही का आरोप लगाते हुए आज अभय शुक्ला के परिजनों ने जीटी रोड जाम कर दी, और मांग करी है कि हत्यारों को फांसी हो साथ ही उनके घरों पर बुलडोजर की कार्यवाही भी की जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *