उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री नितीन अग्रवाल ने आज भाजपा जिला अध्यक्ष दीपू पांडे की अगुवाई में ससीसामऊ विधान सभा के रायपुरवा मंडल के बूथ नंबर 261 ,262, दुली मुल्लि, देवीदिन का हाता,पारस नाथ यादव का हाता में घर घर दस्तक दे कर वहा के निवासियों के हाल चाल जाने उनकी सामस्यो को सुना।जिन लोगो के नाम मतदाता सूची में नही है उनके नाम बड़वाने के लिए संघटन को निर्देशित किया, लोगो को भाजपा का सदस्य बनने के लिए प्रेरित किया ।हाते के निवासियों ने श्री अग्रवाल के सामने अपनी समस्याओं को रखा।नितीन अग्रवाल ने मौके पर ही नगर आयुक्त और जिलाधिकारी से टेलीफोन पर बात कर के समसस्यो के त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया।उन्होंने वहा के लोगो से भाजपा को समर्थन देने की अपील की और उनसे कहा हमारे बूथ अध्यक्ष पार्षद आप से निरंतर संपर्क में रहेंगे और आप की हर समस्या का निवारण करेगे। और जो सरकार का विषय होगा उसको हम देखेंगे।

इसके बाद श्री अग्रवाल और दीपू पांडे चमन गंज के प्लॉट नंबर 4 में दिलीप अवस्थी के घर बुधजीवियो से बिंदुवार चर्चा की और कहा की आप अधिवक्ता शिक्षक डॉक्टर समाज का आईना है।उनसे भाजपा को अपना समर्थन देने की अपील की।इसके बाद थानाचमन गंज के बगल की बाल्मिकी बस्ती में घर घर संपर्क किया।इसके बाद टेनरी के हाते में किशन लाल सुदर्शन के साथ दलित समाज की बैठक की ।हीरागंज व्यापार मंडल के साथ बैठक की फिर बूथ नंबर 259 के अध्यक्ष अमित मंडल के निवास पर भोजन किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांसद रमेश अवस्थी,महापौर प्रमिला पांडे, रघुनंदन भदौरिया , अनूप अवस्थी,जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा , मंडल अध्यक्ष गौरव पांडे पार्षद अंकित मिश्रा आकर्ष बाजपाई, कमल तिवारी अनन्त मिश्रा , राजकिशोर तिवारी दिव्यांश हर्षित आदि लोग उपस्थित थे।

इसके बाद 3.30 पर नितिन अग्रवाल का जे एस रेसीडेंसी गेस्ट हाउस में मंडल अध्यक्ष अभिमन्यु सक्सेना और संजय अग्रवाल के संयोजन में सीसामऊ विधान सभा के सभी व्यापार मंडलों की बैठक आयोजित की गई जिसमे सभी व्यापार मंडल के अध्यक्ष आए ।इस बैठक को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा की मेरी पारिवारिक पृष्ठ भूमि व्यापारिक है और आप की कोई पीड़ा हो उसको मैं भली भांति समझ सकता हु और उसका निवारण भी करगा।जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने कहा की व्यापार तभी आगे बड़ेगा जब कानून व्यवस्था अच्छी रहेगी और हमारी सरकार कानून व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है।इसके बाद प्रमुख वायपारी नेताओं को सम्मनित किया गया ।मंच पर प्रमखुख रूप से विधायक सलिल विशनोई, नीलिमा कटियार, मंडल प्रभारी आनंद मिश्रा, अवधेश सोनकर जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा थे। धन्यवाद अभिमन्यु सक्सेना वा संचालन प्रमोद पांडे ने किया

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजे गुप्ता सुनील जैसवाल रिचा सक्सेना पवन गुप्ता आलोक पांडे गोविंद शुक्ल अनुराग बलूजा, नरेश, राजीव आनंद भानु सिंह विप्लव शर्मा आयुष शुक्ला यशपाल सिंह ब्रजेश सेठ आदि सैकड़ों की संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *