कानपुर
कालिन्द्री एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश, एडीजी रेलवे का घटनास्थल पर निरीक्षण
कानपुर में कालिन्द्री एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश के मामले में एडीजी रेलवे प्रकाश डी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुछ संदिग्ध लोगों को चिन्हित कर लिया गया है और जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
प्रकाश डी ने इस घटना को अत्यंत गंभीर बताते हुए कहा, “हमने घटना को उतनी ही गंभीरता से लिया है और जल्द ही साजिश का पर्दाफाश होगा।” उन्होंने लोगों से अपील की कि वे घटना से संबंधित कोई भी सूचना जीआरपी के कंट्रोल रूम के नंबर पर दें।
सूचना देने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की गई है। एडीजी रेलवे ने कहा कि उनकी टीम इस साजिश की तह तक जाकर दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए कृतसंकल्प है।