आज गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने, कानपुर के तथा कानपुर के आसपास के 16 से 17 जिलों को लाभान्वित करने वाले, कानपुर के तीन प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानों में सुधार और सुविधाओं की उपलब्धता के सम्बन्ध मे, उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी से उनके मंत्रालय लखनऊ में जाकर भेंट वार्ता की और उन्हें माँग पत्र सौंपा।

विधायक जी ने उनसे कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और उनकी प्रभावशीलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित महत्वपूर्ण मुद्दों पर शीघ्र ध्यान देने की आवश्यकता है। इस पत्र के माध्यम से मैं तीन प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानों में सुधार और सुविधाओं की उपलब्धता के संदर्भ में आपके सहयोग का अनुरोध करता हूँ।

1. डा० मुरारी लाल चेस्ट चिकित्सालय, कानपुर डा० मुरारी लाल चेस्ट चिकित्सालय, जो प्रदेश का सबसे बड़ा चेस्ट चिकित्सालय है और 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं प्रदान करता है, को निम्नलिखित सुविधाओं की आवश्यकता है – ’’ओ०पी०डी० ब्लॉक’’ अस्पताल के सामने एक खाली स्थान पर प्रस्तावित ओ०पी०डी० ब्लॉक की तात्कालिक आवश्यकता है। वर्तमान ओ०पी०डी० में अत्यधिक भीड़ के कारण मरीजों को गंभीर असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है और सेवाओं की गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

इंटरनेशनल पल्मोनोलॉजी के उपकरण- विभाग में आवश्यक उपकरणों की कमी है, जिसके कारण मरीजों को अन्य संस्थानों में रिफर करना पड़ता है। इन उपकरणों की उपलब्धता से हम मरीजों को त्वरित और उचित इलाज प्रदान कर सकेंगे। इन सुधारों से कानपुर और आसपास के जिलों के मरीजों को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी। रुरुरु

2. जे.के. कैंसर हॉस्पिटल, कानपुर नगर जे.के. कैंसर हॉस्पिटल, जो कैंसर रोगियों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र है, को निम्नलिखित आधुनिक उपकरणों की आवश्यकता है –

• High End Linear Accelerator with Suitable Photon and Electron energies, Treatment Planning System, Record and Verification System and Local Accessories (L.M.O.S. Printer, UPS, Camera, CCTV, Film, Work Station etc.)

इस उपकरण की उपलब्धता से मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली रेडियोथेरेपी सेवाएं मिल सकेंगी और उनकी उपचार की प्रक्रिया में सुधार होगा।

• Custom Duty, Clearance Charges (30% लगभग)

इन उपकरणों को आयात करने में लगने वाले कस्टम ड्यूटी और क्लीयरेंस चार्जेस का भी ध्यान रखा जाए, ताकि उपकरण समय पर उपलब्ध हो सकें।

• Dosimetery Equipments (Beam Scaner- RFA, Beam Analyser with Daily Q.A. IMRT and ARC therapy QA Tools), Surveymeter and Essential phantom

इन उपकरणों की सहायता से उपचार की गुणवत्ता को सुनिश्चित किया जा सकेगा और मरीजों की सुरक्षा में वृद्धि होगी।

• Immobilization Devices (Mould Room items)

इममोबिलाइजेशन डिवाइस की उपलब्धता से मरीजों को रेडियोथेरेपी के दौरान स्थिर रखा जा सकेगा, जिससे उपचार अधिक प्रभावी होगा।

3. जी०एस०वी०एम० मेडिकल कॉलेज, कानपुर का न्यूरोसाइंस सेंटर जी०एस०वी०एम० मेडिकल कॉलेज के न्यूरोसाइंस सेंटर भवन की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है। इस भवन की मरम्मत की निम्नलिखित आवश्यकताएं हैं –

विधायक जी ने कहा कि भवन की मरम्मत अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के साथ-साथ कर्मचारियों और मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भवन की मरम्मत की अत्यंत आवश्यकता है। मरम्मत के बाद, मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी और चिकित्सा सेवाओं का स्तर ऊंचा होगा।

विधायक जी ने कहा कि उपरोक्त तीनों मामलों में शीघ्र और प्रभावी कार्रवाई की जाए। इन सुधारों और सुविधाओं के माध्यम से प्रदेश के स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार संभव होगा और मरीजों को उचित और त्वरित इलाज मिल सकेगा। इस पर उपमुख्यमंत्री जी ने, विधायक जी को सकारात्मक आस्वासन दिया है।

-विपिन दूबे विधानसभा कार्यालय प्रभारी

10/09/2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *