पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
कानपुर, पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त पूर्वी एवं अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी व सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी कानपुर नगर व प्रभारी निरीक्षक चकेरी के कुशल नेतृत्व में थाना पंजीकृत मु0अ0सं0 581/2024 धारा 281/125बी/105 बीएनएस 2023 से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. मो० जैद उर्फ रजा पुत्र मतीन नि० म०न0 201 फेथफुलगंज थाना रेलवाजार मो0 आसिफ पुत्र मो० असलम नि० म०न0 03 मंगला विहार प्रथम न्यू पीएसी लाईन थाना चकेरी कानपुर नगर की गिरफ्तारी हेतु उ०नि० अनुज कुमार पटेल मय पुलिस बल के क्षेत्र में मामूर था कि मुखबिर खास सूचना मिली कि साहब जिन व्यक्तियो की आप तलाश कर रहे है वह व्यक्ति अपने घर से गदियाना पुल की तरफ जा रहे है और कही भागने की फिराक में है अगर जल्दी की जाये तो पकड़े जा सकते है। इस सूचना पर तुरन्त पुलिस फोर्स लेकर गदियाना पुल रेलवे क्रासिंग के पास मय पुलिस बल के एक बारगी दबिश देकर मो0 जैद उर्फ रजा पुत्र मतीन नि० म०न0 201 फेथफुलगंज थाना रेलबाजार कानपुर नगर उम्र करीब 19 वर्ष व हाल पता मंगला विहार प्रथम न्यू पीएसी मो० आसिफ पुत्र मो० असलम नि० म०नं0 03 मंगला विहार प्रथम न्यू पीएसी लाईन थाना चकेरी कानपुर नगर उम्र करीव 21 वर्ष पुलिस हिरासत में लिया गया। दौराने गिरफ्तारी के समय राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एवं उच्चतम न्यायालय के आदेशों निर्देशों का अक्षरशः पालन किया व कराया गया व नियमानुसार थाना हाजा हाजा लाकर दाखिल किया गया। नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।