देश में अधिवक्ता पेंशन की शुरुवात पर
अधिवक्ताओ ने किया मिष्ठान वितरण
आज बार एसोसिएशन गेट पर अधिवक्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर देश में अधिवक्ता पेंशन की शुरुआत होने की खुशी मनाई । बताते चलें झारखंड सरकार ने 65 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ अधिवक्ताओ को रिटायरमेंट की शर्त पर रु 14000 प्रतिमाह पेंशन की शुरुआत कर दी और योजना के सुलभ क्रियान्वन हेतु निश्चित धनराशि भी आवंटित कर दी । देश में झारखण्ड अधिवक्ता पेंशन लागू करने वाला पहला राज्य बना। प्रदेश में भी योगी सरकार से मांग है कि झारखंड की तरह उत्तर प्रदेश में भी अधिवक्ता पेंशन योजना जिसके अंतर्गत रु 15,000 प्रतिमाह पेंशन देय हो लागू करे।अंत में अरविंद कुमार दीक्षित पूर्व उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन ने मिष्ठान वितरण कर सभी को धन्यवाद दिया।प्रमुख रूप से एम के सिंह शिवम गंगवार श्रवण निषाद शालिनी शुक्ला सत्येंद्र राय इंद्रेश मिश्रा के के यादव कल्पना कुमारी वीरपाल सिंह गौरांग त्रिवेदी रवी शंकर शुक्ला राकेश सिद्धार्थ आदि रहे।