कानपुर
टीडीएस एवं टीसीएस के प्राविधानों के जागरूकता कार्यक्रम के लिए टीडीएस टीम, कानपुर के द्वारा केस्को के सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस आयोजन में टीडीएस टीम कानपुर से अपर आयकर आयुक्त श्री तरुण कुशवाहा, उपआयकर आयुक्त श्री दीपक कुशवाहा, आयकर अधिकारी श्री आर० के० त्रिपाठी एवं श्री सत्येन्द्र कुमार, आयकर निरीक्षक श्री हरीश मेहंदीरत्ता एवं श्री दीपक कुशवाहा ने टीडीएस / टीसीएस से सम्बंधित प्रक्रिया को कार्यशाला में केस्को के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवगत कराया गया। कार्यशाला में केस्को के मैनेजिंग डायरेक्टर व उनके अन्य सहयोगियों डायरेक्टर फाइनेंस, डिप्टी जनरल मैनेजर एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थिति रहे। कार्यक्रम में केस्को के कर्मचारी, अधिकारी तथा अन्य उपस्थित लोगों ने टीडीएस एवं टीसीएस पर चर्चा की तथा समापन पर केस्को टीम के द्वारा आयकर विभाग का धन्यवाद व्यक्त किया गया ।