फॉक्सवैगन कार के गैराज में लगी भीषण आग
नजीराबाद थाना क्षेत्र फॉक्सवैगन कार का गैराज स्थित हैं।आग की सूचना को अमल के लाते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के निर्देशन में फजल गंज फायर स्टेशन से 2 दमकल गाडियां घटना स्थल पर पहुंची।प्रभारी फजल गंज की अगुवाई में फायर कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।अपनी जान की परवाह न करते हुए फायर कर्मियों ने आग को पूरी तरह बुझा दिया।मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के अनुसार कोई जनहानि नही हुई है।