कानपुर में कृष्ण जन्माष्टमी के बाद अब राधाष्टमी का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से आयोजित किया गया जहां पर कानपुर के श्री जी लाडली परिवार के तत्वावधान में चौक में स्थित बिहारी जी के मन्दिर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें श्री राधा कृष्ण का श्रृंगार, रबड़ी का भोग व संगीतमय आरती की गयी इस अवसर पर श्री जी लाडली परिवार की अध्यक्षा आकांक्षा गुप्ता ने बताया कि जैसे कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है वैसे ही राधा अष्टमी का पर्व मनाया जाता है क्योंकि राधा भगवान कृष्ण का ही स्वरुप है आज इस अवसर पर परिवार के सभी लोगों ने मिलकर धूमधाम से श्री राधा रानी की पूजा अर्चना कर पंचामृत से स्नान कर कर भोग लगाकर राधा अष्टमी पर्व को मनाया है उन्होंने कहा कि यह उनके परिवार का दूसरा कार्यक्रम है और प्रभु के अनुसार आगे भी ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे।
