कानपुर ब्रेकिंग
टिकरा से मंधना रोड पर पेड़ गिर जाने से यातायात ठप
एक तो कोड़ ऊपर से खाज यह कहावत टिकरा से मंधना की ओर जा रही रोड के ऊपर बिल्कुल फिट बैठ रही है
एक तरफ टिकरा से मंधना जाने वाली रोड की खस्ता हालत होने से राहगीर टिकरा से मंधना तक का सफर घंटों में तय कर पाते हैं ऊपर से टूटी-फूटी पूरी सड़क जिसमें सिर्फ हर तरफ गड्ढे ही गड्ढे हैं जिस कारण मोटरसाइकिल सवार आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं एवं घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद अपने गंतव्य तक पहुंच पाते हैं
साथ ही साथ इस रोड पर भारी बारिश के कारण पेड़ गिर जाने से यातायात हुआ बिल्कुल ठप
लोगों को आवा गमन में हो रही परेशानी
आवागमन बाधित होने के कारण रोड पर खड़े हैं ट्रक