आज 12 सितंबर

भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के महासंपर्क अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर के जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने सीसामऊ विधानसभा के कौसलपुरी मंडल के अंर्तगत दर्शनपुरवा में बरसते हुए पानी में भीगते हुए बूथ नंबर 223, 224,227 में घर घर कुंडी खड़का के लोगो को भाजपा की सदस्यता दिलाई ।दीपू पांडे दर्शनपुरवा के कई हाता में गए और लोगो को भाजपा का सदस्य बनाया । कुछ स्थानी निवासियों ने उनसे जनसमस्यो के बारे में बताया तो तत्काल संबंधित अधिकारी को समस्या के निराकरण के लिए निर्देशित किया ।बूथ नंबर 227 में एक बुजर्ग महिला ने राशन समय से न मिलने और घटतौली की शिकायत की तो उन्होंने चेत्रिय खाद्य अधिकारी आचार्यनगर को फोन मिलाया और कहा 24 घंटे में इस समस्या को दूर करे यदि कोई कोटेदार या अफसर दोषी होगा तो वो बचेगा नही ये मोदी जी योगी जी की सरकार है और इस सरकार में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति है। दीपू पांडे बूथों पर दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रहे और सैकडो सदस्य बनाए। कार्यकर्म में प्रमुख रूप से मंडल प्रभारी आनंद मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा,मंडल अध्यक्ष अभिमन्यु सक्सेना, सुसील अवस्थी, विवेक पांडे, रामकुमार सिंह, ब्रेजेश सेठ, रविंदर कुमार संतू अंकुर शर्मा पंकज रस्तोगीआदि लोग उपस्थित थे। इसके बाद गुमटी नंबर 5 में बन्नू बिरादरी धर्मशाला में प्रधानमंत्री मोदी जी की व्योस्री एवम ए डीप योजना के अंर्तगत वृद्ध एवम दिव्यांग जनों को उपकरण वितरण का शिविर ।दिव्यांग प्रकोष्ठ की चेत्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अनुपमा जैन के नेतृत्व में लगाया गया ।शिविर के मुख्य अतिथि प्रक्स्टो के प्रदेश संयोजक ओम प्रकाश श्रीवास्तव थे और विशिष्ट अतिथि चेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रकाश पाल ने कहा दिव्यांगता अभिशाप नही हमारे देश की दिवांग बेटी जो एक दुर्घटना की शिकार हो गई थी ।लेकिन उसने अपनी आत्म शक्ति से एवरेस्ट पर फतेह हासिल की प्रसिद्ध नात्र्यांगना सुधा चंद्रन 16 वर्ष की उम्र में दिवाँग हो गई थी पर अपने आत्मबल से प्रसिद्ध अभिनेत्री बनी ।दीपू पांडे ने कहा जिस प्रकार बच्चे अपने मां बाप का भुड़ापे में सेवा करते है लेकिन आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण उनके लिए जायदा नही कर पाते लेकिन आप सभी का बेटा नरेंद्र मोदी आप सभी का पूरा ख्याल रख रहा आप उनको अपना आशीर्वाद प्रदान करे।इस शिविर में वृद्ध और दिव्यांग जनों को ट्राइसाइकिल , कान की मशीन , छड़ी, दात की बतीसी जैसे सैकड़ों उपकरण वितरित किए गए। इस कायकर्म में मंच पर प्रमुख रूप से विधायक नीलिमा कटियार एमएलसी सलिल विशनोई पूनम दिवेडी,सुरेश अवस्थी,लालू गंगवानी, आनंद मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा, मंडल अध्यक्ष अभिमन्यु सक्सेना।डॉक्टर विवेक पांडे,, जय प्रकाश संजय विषकर्मा आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।इसके बाद प्रकाश पाल ने कार्यक्रम की तयारी के लिए 2 दिन से मेहनत कर रहे रोहित साहू, उर्मिला अवस्थी यश वर्मा, सुनीता गौड़, मुजफ्फर, सेफाली निगम सिखा कोरी पूनम कुमारी को पटका पहना कर सम्मानित किया।

आज दोपहर को सीसामऊ विधानसभा सभा के रायपुरवा मंडल के वार्ड 6 के बूथ नंबर 251 पर कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल के नेतृत्व में सदस्यता अभियान घर घर दस्तक दे कर चलाया गया। कार्यक्रम में प्रम्खुख रूप से मंडल अध्यक्ष गौरव पांडे, पार्षद अंकित मिश्रा,धीरज मोहन पांडे, अनंत मिश्रा, सूरज मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *