कानपुर ब्रेकिंग
ईद_ए-मिलाद_उ_नबी/बारावफात को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवीन्द्र कुमार द्वारा दक्षिण जोन के थाना नौबस्ता, हनुमंत विहार एवं बाबुपुरवा क्षेत्रान्तर्गत निकलने वाले जुलूस मार्गो का आयोजको एवं सम्बन्धित थाना प्रभारियों के साथ भ्रमण किया। त्यौहार में निकलने वाले जुलूसों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी नौबस्ता, चौक़ी प्रभारी उस्मानपुर थाना हनुमंत विहार,बाबुपुरवा मय पुलिस बल के साथ मौजूद रहें।