बांग्लादेश में हुए हिंदुओं पर हुए अत्याचार के बाद देश में भी इसको लेकर बेहद आक्रोश की स्थिति है। जिसको लेकर शहर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित होने वाले भारत बनाम बांग्लादेश मैच को लेकर लोगों के अंदर बेहद गुस्सा है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय हिंदू महासभा त्रिदंडी की ओर से इसका जोरदार विरोध किया गया।भारी संख्या में नारेबाजी करते हुए संगठन के लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसीएम को दिया। संयोजक राकेश मिश्रा निडर ने कहा कि जिस तरह से बांग्लादेश में सनातनियों और बहू बेटियों के साथ अत्याचार हुआ है ऐसे में संगठन के लोग किसी भी सूरत में ग्रीन पार्क स्टेडियम में मैच का आयोजन नहीं होने देंगे।उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इस मैच को जल्द से जल्द रोकने की कार्यवाही की जाए।हालांकि देश में मैच का आयोजन होना ही हिंदुओं की भावनाओं को आघात पहुंचता है।सरकार को इस आयोजन को तुरंत ही बंद करना चाहिए नहीं तो संगठन के लोग जवाबी कार्यवाही करते हुए ग्रीन पार्क मैदान की पिच खोदने का काम भी शुरू करेंगे ।