कानपुर
कुशाग्र हत्याकांड में जिरह अभी भी जारी, अगली तारीख 27 सितंबर
कानपुर के बहुचर्चित कुशाग्र हत्याकांड में आरोपियों के बयान अभी भी पूरे नही हो पाए है, रचिता वत्स के वकील ने आज भी न्यायालय में अपनी जिरह जारी रक्खी, कुशाग्र की तरफ से सरकारी वकील दिलीप अवस्थी ने न्यायालय के माध्यम से मांग करी है कि पीडब्ल्यूवन के बयान जल्द से जल्द पूरे करवाये जाए । न्याय साक्ष्य और सबूतों के आधार पर मिलता है और उनके पास पुलिस की विवेचना के माध्यम से पर्याप्त सबूत मौजूद है । चाहे वह हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया आला कत्ल हथियार हो या वह कोठरी जिसमे कुशाग्र को बंधक बना कर उसकी हत्या करी गयी थी । सभी साक्ष्य आरोपियों को सजा दिलाने के लिए पर्याप्त है । उन्हें पूरा विश्वाश है कि कुशाग्र के परिजनों को न्याय मिलेगा और अपराधियों को उनके किये की सजा मिलेगी