सपा ने सुनील यादव को छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान का प्रभारी बनाया।

 

 

 

कानपुर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति से प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के निर्देशानुसार छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर इमरान जी ने सुनील यादव को कानपुर महानगर का छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान हेतु प्रभारी नियुक्त किया है। जिसमें प्रमुख रूप से सदस्यता अभियान एवं वर्तमान राजनीति में छात्रों,नौजवानों एवं युवाओं की भागीदारी पर समाजवादी पार्टी जोर देगी। प्रभारी सुनील यादव ने बताया की नगर अध्यक्ष हाजी फ़ज़ल महमूद के नेतृत्व में नगर संगठन एवं सपा युवा प्रकोष्ठों के सहयोग से 9 अगस्त से सदस्यता अभियान ,पीडीए वृक्षारोपण ,छात्रों से संवाद के साथ महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में छात्रों एवं शिक्षकों का भी सम्मान समाजवादी साथी करेंगे। इसके लिए कानपुर महानगर प्रभारी सुनील यादव ने नगर संगठन समाजवादी युवा प्रकोष्ठ और सभी समाजवादी साथियों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चढ़ बढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया।बैठक में महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष मिंटू यादव,सत्यनारायण गहरवार,हरभजन सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *