जिलाधिकारी अपडेट 13 सितंबर 2024 कानपुर नगर।

जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रट सभागार में जनपद में आयोजित

सम्मान समाहरोह कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में कहा कि कानपुर नगर जनपद में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षायें आयोजित होती है जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन किया जाता है। विगत दिनों में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2023 संपन्न हुई, जिसमें उ०प्र परिवहन निगम के अधिकारियो/कर्मचारियों द्वारा बेहतर तरीके से कार्य किया गया उनके द्वारा प्री प्लानिंग कर बस स्टॉप व अन्य स्थान से विभिन्न जनपदों से आने वाले परीक्षार्थियों को सुगमता पूर्वक उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने हेतु परिवहन निगम द्वारा व्यवस्थित तरीके से कुशल संचालन किया गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा आज परिवहन निगम के 62 अधिकारियों / कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जनपद कानपुर नगर में पुलिस आरक्षी भर्ती 2023 की परीक्षा, जो दिनांक 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त, 2024 को प्रत्येक दिवस 02 पालियों में आयोजित हुई थी, परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को उ०प्र० शासन के निर्देशानुपालन में जिलाधिकारी , कानपुर नगर के कुशल मार्गदर्शन में उ०प्र० परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी। परिवहन निगम के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पूर्ण कर्तव्यनिष्ठता के साथ इस दायित्व का निर्वाहन किया गया। कानपुर क्षेत्र द्वारा कुल 2,35,229 अभ्यर्थियों को उनके गन्तव्य तक निःशुल्क परिवहन सेवा उपलब्ध करायी गयी।

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबन्धक कानपुर श्री अनिल कुमार, सेवा प्रबन्धक श्री गोकरन सिंह, श्री राकेश कुमार, श्री महेश कुमार, श्री रामलवट, श्री मुहम्मद अशफाक, श्री सुनीत कुमार अग्रवाल, श्री जी.सी. वर्मा सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धको सहित परिवहन निगम के अनेकों उपाधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *