केस्को समाचार
कानपुर नगर । विनय बाजपेई सहायक अभियंता आईटी सेल द्वारा उच्च अधिकारियों की अनुमति के बिना 11 सितंबर से 13 सितंबर तक लेह लद्दाख मैं आयोजित डिजिटाइजेशन डाटा एनालिटिक और चेंज मैनेजमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जबकि इसके लिए अधिशासी जनता आईटी सेल को अनुमति थी. उक्त के द्वारा बिना अनुमति प्रतिभा किया जाना विभाग के नियमों का उल्लंघन, कार्यके प्रति लापरवाही और शिथिलता दर्शाता है उक्त के दृष्टिगत श्री विनय बाजपेई सहायक अभियंता आईटी सेल को प्रबंध निदेशक किसको द्वारा कल दिनांक 13 सितंबर को निलंबित किया गया.