कानपुर, 14 सितम्बर। बी. एन. एस. डी. शिक्षा निकेतन इण्टर काॅलेज बेनाझाबर में छात्र मंत्रिपरिषद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें समारोह के मुख्य अतिथि मा. न्यायमूर्ति श्री राकेश श्रीवास्तव ने नवगठित छात्र मंत्रिपरिषद को शपथ दिलाई एवं बैज लगाकर अलंकरण किया। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जब हम स्वयं सही मार्ग पर चलंेगे तभी दूसरों को भी उस मार्ग पर चलने के लिये प्रेरित कर सकेंगे। आपने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन मे कुछ भी बनने से पहले अच्छा इंसान बनना अति आवश्यक है। अच्छा इंसान बनने के लिये स्वयं के प्रति ईमानदारी और स्वयं में आत्मविश्वास होना अतिआवश्यक है। हम किसी भी समय कहीं पर भी हों, हमें अपने कर्तव्यों का निर्वाह पूरे मनोयोग से करना चाहिए। आपने कहा कि- हमारी छवि ऐसी हो कि कोई हमें “बुरा“ न कहे, बुरा “बुरा“ कहे तो कहे, कोई भला “बुरा“ न कहे।

यू0 पी0 बार काउन्सिल के पूर्व अध्यक्ष रमाकान्त मिश्र ने अध्यक्षता की तथा कहा कि संस्कारवान विद्यार्थी हर परिस्थिति में दृढ़ता से आगे बढ़ता है। लक्ष्य के लिए संकल्प लेकर सतत् परिश्रम की आवश्यकता है। छात्रों के जीवन में अनुशासन आवश्यक है, अनुशासन से ही व्यक्तित्व का विकास होता है। छात्र-छात्राएं अपने कार्यों से विद्यालय, परिवार व देश का गौरव बढ़ाएं। हम सभी को अपने कर्तव्यों का पालन पूरे मन से करना चाहिए। जो शपथ ली है, उसका पालन अवश्य करें।

वरिष्ठ अधिवक्ता व विद्यालय के प्रबन्धक आदित्य शंकर बाजपेयी ने अतिथि परिचय कराया। प्रधानमंत्री-छात्र संसद चि. अम्बुज सिंह ने आभार प्रदर्शन किया, उपप्रधानाचार्या मंजूबाला श्रीवास्तव ने महानुभावों का स्वागत किया। चि. रघु प्रताप ने “शपथ लेना तो सरल है……….“। ब. शैली गुप्ता ने “अज्ञान के अंधेरो से……….“ एकल गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के सहप्रबंधक श्याम अरोड़ा, प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्य शरद कृष्ण पाण्डेय, अधिवक्ता कृष्णा जी, प्रधानाचार्य बृजमोहन कुमार सिंह, समस्त आचार्य परिवार, अभिभावक एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने पूर्व छात्र मंत्रिपरिषद के मंत्रियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। कार्यक्रम का समापन गणेश आरती से हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *