कानपुर

 

महिला कांग्रेस का स्थापना दिवस आज – शुरू किया गया ऑनलाइन मेंबरशिप अभियान

 

अखिल भारतीय महिला कांग्रेस का 40वां स्थापना दिवस आज 15 सितंबर को कानपुर कांग्रेस कमेटी के तिलक हॉल में मनाया गया । देश की राजधानी दिल्ली से महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने इसकी शुरुआत करी । इसी कड़ी में कानपुर के तिलक हॉल में आज बुंदेलखंड क्षेत्र की कांग्रेस की महिला अध्यक्ष करिश्मा ठाकुर ने इस अभियान को आगे बढ़ाया । करिश्मा ठाकुर ने बताया की

महिला कांग्रेस की मेंबरशिप ड्राइव को ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से आगे बढ़ाया जा रहा है । कानपुर समेत राज्य के सभी जिलों में महिलाओं की आर्थिक राजनीतिक एवं सामाजिक सशक्तीकरण का संकल्प लेते हुए 5 वर्ष से लेकर किसी भी उम्र की महिला को हम जोड़ने का काम करेंगे जिसका शुल्क मात्र 100 रुपया रक्खा गया है । इस मुहिम से इकट्ठा हुई राशि से महिला कांग्रेस महिलाओं को आर्थिक शशक्तिकरण में भरपूर मदद करेगी ।

 

इसी के साथ करिश्मा ठाकुर ने केंद्र व राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए बताया की भाजपा की सरकार द्वारा लगातार 2014 से महिलाओं के मान-सम्मान और अधिकार के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। पूरा भारत देख रहा है की महिलाओं के साथ अत्याचार और शोषण की घटनाएं बढ़ गई है और मोदी और योगी मौन धारण करके बैठे हुए है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *