कानपुर 15 सितंबर
भारतीय जनता पार्टी देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी 17 जिलों में सेवा पखवाड़ा के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करेगी ।
उक्त बात आज भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष *प्रकाश पाल* ने पदाधिकारी की आयोजित एक बैठक में कहीं ।
बैठक में तय किया गया कि 17 सितंबर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर सभी जिलों में स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें सभी 17 जिलों में प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर अतिथि तय कर दिए गए हैं ।
बैठक में तय किया गया की सेवा पखवाड़ा अभियान की क्षेत्रीय टीम गठित की गई है जिसमे क्षेत्रीय महामंत्री संत विलास शिवहरे सुनील तिवारी हर्ष द्विवेदी आलोक मिश्रा संपूर्ण अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे ।
क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि कानपुर उत्तर सांसद रमेश अवस्थी,कानपुर दक्षिण सांसद भोले सिंह,कानपुर ग्रामीण सांसद अशोक रावत,कानपुर देहात कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, औरैया राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला, इटावा उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री रजनी तिवारी फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत बांदा कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी महोबा राज्य मंत्री राकेश राठौर झांसी महानगर क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल झांसी जिला सांसद अनुराग शर्मा ललितपुर राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी चित्रकूट मनोहर लाल मुन्नू कोरी हमीरपुर राज्यमंत्री रामकेश निषाद जालौन राज्य मंत्री संजय गंगवार अपने अपने आवंटित जिलों में स्वच्छता अभियान के कार्यक्रमों में भाग लेंगे ।