कानपुर
पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह पहुंचे प्राचीन पनकी मंदिर
बुढ़वा मंगल की तैयारियों का लिया जायजा
लगभग एक हजार जवान रहेंगे तैनात पनकी मंदिर सुरक्षा के लिए
पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने पनकी मंदिर की व्यवस्थाओं का किया मुआयना।
बुढ़वा मंगल के अवसर पर लाखों श्रद्धालु हनुमान जी के दर्शन के लिए पनकी मंदिर पहुंचते हैं। बुढ़वा मंगल पर सोमवार की रात से ही श्रद्धालुओं का तांता लग जाता है। इस बार भी सोमवार की रात्रि 12 बजे हनुमान जी का श्रंगार होगा। 12.30 से 1.00 के मध्य विधि विधान से पूजन होगा। तदोपरांत पनकी महामंडलेश्वर कृष्णदास जी व जितेंद्र दास जी आरती करेंगे। फिर एक बजे दर्शन के लिए मंदिर के पट खोल दिए जायेंगे
इन सभी पहलुओं पर गौर करते हुए पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने दल बल के साथ पनकी मंदिर की व्यवस्थाओं का बारीकी से किया मुआयना।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम मंदिर परिसर व बाहर के अवैध अतिक्रमण को तुरंत हटाने की दी चेतावनी।
यातायात प्रबंधन के बारे में की चर्चा। साथ ही साथ चारो पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था सौ फीसदी पुख्ता हो। इस बारे में संबंधित को दिया उचित दिशा निर्देश।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया, सोमवार की रात से ही लाखों श्रद्धालु पनकी मंदिर दर्शन के किए पहुंचने लगते हैं। उनकी सुरक्षा व व्यवस्थाओं को संभालने के लिए लगभग एक हज़ार जवान तैनात लिए जायेंगे।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला आरक्षियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। मंदिर परिसर व मंदिर के बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जायेंगे।इस मौके पर पनकी थानाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह भी पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय के साथ उपस्थित रहे।