ओमपुरवा बड़ी मस्जिद मदरसा ताजुल उलूम महताबिया से निकला जुलूसे मोहम्मदी सल्लल्लाहो ताला अलैहि वसल्लम

 

 

 

कानपुर, मदरसा ताजुल उलूम महताबिया बड़ी मस्जिद ओमपुरवा से जुलूसे मोहम्मदी शहर क़ाज़ी कानपुर मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही की अध्यक्षता और नायब शहर क़ाज़ी कानपुर क़ारी मोहम्मद सगीर आलम हबीबी के नेतृत्व में निकाला गया जुलूस का आगाज हाफिज मोहम्मद कलीम ने तिलावत ए कुरआने अज़ीम से किया इसके बाद जुलूस अपने निर्धारित मार्गो से नातो मनकबत सलातो सलाम और नारे तकबीर की सदाओं में ओम पुरवा चुंगी,चुंगी से ओमपुरवा बस्ती होता हुआ ताड़ी खाना यादव चौराहा हरियाणा दाल मिल प्रकाश तिराहा होते हुए जगह पुरवा चौराहा और जगई पुरवा चौराहे से मेन रोड़ होता हुआ सीधा ओमपुरवा चुंगी पर शहर क़ाज़ी कानपुर हज़रत मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही की दुआ कर संपन्न हुआ जुलूस का जगह जगह हिन्दू और मुस्लिमो ने इस्तकबाल किया!जुलूस में मुखर उसे ओम पुरवा की विभिन्न तंजीमे ताड़ी खाना ओमपुरवा नई बस्ती चरारी नबी गंज लाल बंगला और लाल कुर्ती की अंजुमने शामिल रही!जुलूस में मुख्य रुप से शहर क़ाज़ी कानपुर मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही,मौलाना अली शेर खा अजहरी,मौलाना उस्मान गनी,शौकत पहलवान,मौलाना मोहम्मद आसिफ,हाफिज मोहम्मद फिरोज,क़ारी मोहम्मद जमील, कारी फरीद आलम,हाफिज मकसूद आलम,मोहम्मद इमरान एडवोकेट मोहम्मद फसी अनवर आदि लोग मुख्य रुप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *