सबसे आला है तेरी शान रसूले अरबी
कानपुर। तंजीम यौम-उन नबी की और से बांसमंडी चौराहे पर ईद मिलाद-उल-नबी का भव्य आयोजन किया गया। हज़रत अल्लामा मुफ्ती मुहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही काज़ी शहर कानपुर की अध्यक्षता में सभा को संबोधित किया गया। हजरत अल्लामा मौलाना हबीब उर्रहमान साहब नूरी फैजाबादी, हजरत अल्लामा मौलाना मुहम्मद शमीम अशरफी ने जलसे को सम्बोधित किया। तिलावत कुरान हाफिज अब्दुर्र रशीद व निजामत आसिफ रजा हबीबी द्वारा की गई।शाकिर कानपुरी मौलाना अमीरुद्दीन मोहम्मद तुफैल मोहम्मद कैफ ने रसूलुल्लाह की बरगाह में नात शरीफ का नजराना पेश किया।
इस मौके पर हाफिज कारी अब्दुल रहीम बहराइची, कारी सगीर आलम हबीबी (नायब काजी शहर) मौलाना फिरोज अहमद मौलाना नईम उल हक़ शबीह कुद्दुस एराज तौफीक फुरकान वकार मोहम्मद कसीम मोहम्मद शाहिद खास तौर से मौजूद रहे।