कानपुर

 

शिक्षिको को ममता व ज्ञान की द्विव्य द्वष्टि विघवान

 

राष्ट्र रत्न अवार्ड का सम्मानित किया शिक्षक व शिक्षकाओ को

 

कानपुर नगर ,कानपुर देहात, फतेहपुर व फरूखाबाद के सैकड़ो शिक्षक, शिक्षकाओ को आज केडी एम इन्टरनेशनल पैलेस ,बर्रा मे आज शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया। जिसका आयोजन विणु रंजन भदौरिया ने किया। जिसमे मुख्य अतिथि सासद रमेश अवस्थी ने शिरकत किया, विशिष्ट अतिथि झांसी प्रयागराज विघायक बाबू लाल तिवारी व प्रकाश पाल ने शिरकत किया। हजारो की संख्या मे वित्तविहीन, सहायता प्राप्त वित्त पोषित,इंजीनियर के शिक्षक व शिक्षकाओ ने शिरकत किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मा सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन करके किया। मुख्य अतिथि रमेश अवस्थी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि शिक्षक का जीवन मे विशेष महत्व है, वह नई पीढी का निर्माण करता है। विशिष्ट अतिथि प्रकाश पाल ने कहा कि शिक्षक बच्चो के भविष्य का निर्माता है, आज शिक्षको के सम्मान समारोह मे शामिल होना एक सौभाग्य की बात है। आज शिक्षक समाज को एक नई दिशा दे रहा है, बहुत गर्व महसूस होता है। शिक्षक समाज को आगे बढाने मे मदद करता है। विणु रंजन भदौरिया ने अपने सम्बोधन मे कहा कि हजारो की संख्या मे शिक्षक व शिक्षकाओ ने आकर कार्यक्रम मे चार चांद लगा दिया, हर वर्ष शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।राम बहादुर पाल,ललित पाण्डेय, अनिल पाल,डाक्टर के के शुक्ला, दिलीप कुमार मिश्रा, अनुज झा ,डाक्टर के के शुक्ला , विमलेश यादव सहित 1678 शिक्षक व शिक्षकाओ ने शाल व सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया।इसमे प्रमुख रूप से परमानन्द शुक्ला, अवघेश शुक्ला,अखिलेश शुक्ला,विणु रंजन भदौरिया, रवीश द्विवेदी,ब्रज मोहन शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *