कानपुर
आगामी भारत बनाम बांगलादेश क्रिकेट टेस्ट मैच के दृष्टिगत आज दिनांक 17.09.24 को ग्रीन पार्क के मीटिंग हॉल में श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पार्किंग प्लान आदि के सम्बन्ध में UPCA के पदाधिकारियों एवं सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग आहूत की गयी। मीटिंग में प्रेम मनोहर- डाइरेक्टर UPCA , संजय कपूर- वेन्यू डाइरेक्टर व KCA के अध्यक्ष, सुजीत श्रीवास्तव- नोडल अधिकारी ग्रीन पार्क, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री हरीश चन्दर, पुलिस उपायुक्त पूर्वी, पुलिस उपायुक्त यातायात, अपर पुलिस उपायुक्त LIU, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।