कानपुर
शराब पीने से रोकने पर पत्नी से किया झगड़ा, फांसी के फंदे पर लटका
महाराजपुर के रूमा निवासी 31 वर्षीय अरविंद कुमार गोस्वामी ने पत्नी से झगड़े के बाद फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली । मृतक नशे का लती था और कल पत्नी से पैसे लेकर शराब पीने के बाद गणेश विसर्जन को ड्योढी घाट भी गया था । अरविंद के दो पुत्र भी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराजपुर रूमा निवासी अरविंद पेशे से मजदूर था और नशे लती भी था । कल ड्योढी घाट पर गणेश विसर्जन को जाते समय उसने अपनी पत्नी से जबरन 200 रुपए लिए और उसकी शराब पी गया । गणेश विसर्जन से वापस लौट कर आने पर पत्नी के साथ पैसों और बच्चों की देखभाल को लेकर कहासुनी होने और उसने देर रात सबके सो जाने के बाद घर पर ही फांसी लगा ली । अरविंद अपने पीछे पत्नी और 2 व 5 वर्ष के दो लड़कों को छोड़ गया । पुलिस ने प्राथमिक जांच कर पंचनामा भरा और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।