*झाँसी में रथ यात्रा का मार्ग*

. कसम राम कि खाते हैँ, बुंदेलखंड राज्य बनवायेगे एवं बुंदेलखंड तो लेंगे लेंगे, जैसे दोगे वैसे लेंगे l के उद्घोष के साथ 20 सितम्बर को ललितपुर से प्रारम्भ होने वाली रथ यात्रा दिनांक 21 सितम्बर को झाँसी आएगी l झाँसी में सुबह 10.30 बजे गजानन विवाहघर हँसारी से प्रारम्भ होंगी :-

1. हंसारी से पुलिया नं0-9 होते हुये नगराl

2. नगरा कोटिया टैण्ट हाउस होते हुये भूषण सिनेमा के सामने से नय वर्कशॉप से खाती बाबा रोड l

3. खातीबाबा से नंन्दनपुरा चौराहाl

4. नंन्दनपुरा चौराहा से सीपरी ओवरब्रिज के बगल से रामा बुक डिपो होते हुयेl

5. टण्डन रोड व टण्डन रोड से वित्रा चौराहाl

6. वित्रा चौराहा से ईलाईट चौराहाl

7. इलाईट चौराहा से पचकुंईया होते हुये पंचकुईया से होते हुये कोतवाली के सामने से गंधीगर का टपराl

8. गंधीगर के टपरे से सर्राफा बाजार होते मालिनो का तिराहाl

9. मालिन के तिराहे से बड़ा बाजार होते हुये गांधी रोडl

11. गांधी रोड से गंज होते हुये ओरछा गेटl

12. ओरछा गेट से कसाई मण्डी होते हुये एवट मार्केटl

13. एक्ट मार्केट से सदर होते हुये कचहरी, जहाँ गाँधी पार्क पर भोजन के साथ यात्रा समाप्त होगी।

अगर आपके दिल में थोडी सी बुंदेलखंड राज्य निर्माण के प्रति चाहत है तो अपनी चार पहिया या दो पहिया वाहन लेकर रथ यात्रा में अवश्य सिरकत करेंगे। आपके यात्रा में शामिल होने से यात्रा अवश्य सफल होगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *