जिला जज ने किया पं राम कृष्ण शर्मा के चित्र का बार एसोसिएशन हाल में अनावरण

 

 

 

कानपुर, कानपुर बार एसोसिएशन ने अपने सभागार में प्रदेश में अधिवक्ता कल्याण की प्रथम योजना 1974 लागू कराने वाले स्व पं रामकृष्ण शर्मा की प्रथम पुण्य तिथि पर उनके चित्र अनावरण का कार्यक्रम कल आयोजित किया ।मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश प्रदीप कुमार सिंह ने सर्व प्रथम शर्मा के चित्र का अनावरण करते हुए कहा कि शर्मा के आदर्शो और सिद्धांतों पर चलकर हम बार और बेंच के सामंजस्य को और बढ़ा सकते हैं।

इस अवसर पर अजीत शुक्ला पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन ने पंडित के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अधिवक्ताओं की सामाजिक सुरक्षा योजनाओ की आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए कानपुर केे वरिष्ठ अधिवक्ताओं पी एन भल्ला डी वी सिंह सुल्तान नियाजी सीताराम तिवारी पदम सिंह कुशवाहा सरदार जोगिंदर सिंह जगन्नाथ शुक्ला महेंद्र दीक्षित युधिष्ठिर तलवार एन के नायर आर के लाल आर के बाजपेई पुत्ती लाल यादव गोपाल कृष्ण गुप्ता आदि के संयोजन में वर्ष 1971 में जनवादी अधिवक्ता मंच की स्थापना कर अधिवक्ता कल्याणकारी मांगों के लिए संघर्ष करते रहे! शर्मा के जीवन की बड़ी उपलब्धि सन 1974 में हुई जब उन्होंने हेमवती नन्दन बहुगुणा के मुख्यमंत्रित्व काल में प्रदेश में अधिवक्ता कल्याण की प्रथम योजना रु 5000 की लागू करवाई । उनका उद्देश्य ऊंच नीच छुआ छूत के भेद भाव को मिटा समाज को समता मूलक बनाना था।कार्यक्रम आयोजक स्व शर्मा के पुत्र पं रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन ने अपनेे पिता स्मृतिशेष राम कृष्ण शर्मा पर बोलते हुए कहा कि अधिवक्ता कल्याणार्थ अपने पिता के अधूरे सपनों अधिवक्ता पेंशन योजना अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा और युवा अधिवक्ता प्रोत्साहन योजना आदि को लागू कराना हमारे जीवन का लक्ष्य है।प्रमुख रूप से सुदामा प्रसाद विशेष न्यायाधीश एस सी एस टी न्यायाधीश आजाद सिंह कीर्ति कुणाल सी एम एम सूरज मिश्रा अभिषेक तिवारी महामंत्री लायर्स एसोसिएशन शिशिर पांडे मंत्री अरविन्द दीक्षित विजय सागर संजीव कपूर शिवम गंगवार अंकुर गोयल इंद्रेश मिश्रा शबाना फातमी विनय तिवारी मानवेंद्र जोशी शुभम जोशी प्रियम जोशी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *