संकल्प सेवा समिति का 178 वां रक्तदान शिविर हरसहाय पी जी कॉलेज में सम्पन्न हुआ, खराब मौसम के बाद भी 11 छात्र एवं छात्राओं ने रक्तदान किया,
मैं सन्तोष सिंह चौहान सभी रक्तदाताओं का, प्रधानाचार्य श्री अमर श्रीवास्तव जी का, श्री अखंड प्रताप सिंह जी का, ब्लड बैंक टीम का, सभी सहयोगियों का, संकल्प सेवा समिति टीम का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं