कानपुर नगर में बहुजन मुक्ति पार्टी के तत्वाधान में जिला अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें 6 सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई की मांग की गई है। प्रदेश अध्यक्ष छेदीलाल कोट के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने यह ज्ञापन प्रस्तुत किया।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से सुल्तानपुर में मंगेश यादव की कथित फर्जी एनकाउंटर में हुई हत्या की सीबीआई जांच की मांग की गई है। इसके साथ ही अयोध्या में सरकार द्वारा बनाए गए मंदिर में सफाई कर्मी लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और उन्हें फांसी की सजा दिलाने की मांग भी शामिल है।
इसके अतिरिक्त, जिला जज की भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर कराने और ईवीएम मशीनों से चुनाव बंद कर बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग की गई है, ताकि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।
बहुजन मुक्ति पार्टी ने पूर्व शिक्षा अभियान के तहत राज्य सरकार से जनसंख्या के अनुपात में विद्यालय खोलने का अनुरोध किया है, न कि विद्यालयों को बंद करने का।
ज्ञापन में फतेहपुर में 14 वर्षीय मुस्लिम लड़की अक्षरा की निर्मम हत्या का विरोध करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग भी शामिल है। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि यदि इन मांगों पर उचित ध्यान नहीं दिया गया, तो बहुजन मुक्ति पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।