** गोविंद नगर विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 37 बस्तियों के विकास के लिए सौंपा महत्वपूर्ण अनुरोध पत्र **

 

समाचार विवरणः

आज दिनांक 19-09-2024 को गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के मा. विधायक श्री सुरेन्द्र मैथानी जी ने लखनऊ में मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से उनके निवास 05 कालिदास मार्ग लखनऊ में मुलाकात करके, एक महत्वपूर्ण माँग पत्र सौंपा।उनसे भेंट वार्ता में,अपने माँग पत्र के माध्यम से,विधायक जी ने,अपनी गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र की 37 मलिन बस्तियों में सीवर, पेयजल, सड़क, नाली, और खड़ंजा जैसी बुनियादी सुविधाओं को, और भी अधिक विस्तार देते हुए, तत्काल उपलब्धता का आग्रह किया।

 

विधायक मैथानी जी ने मा. मुख्यमंत्री योगी जी से कहा कि इन बस्तियों में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के लाखों गरीब परिवार रहते हैं, जिनमें थारू, दबगर, और मुसहर जैसी आदिवासी जनजातियां भी शामिल हैं। मुसहर जनजाति, जिसे कभी चूहे खाने वाली जनजाति के रूप में जाना जाता था, और उन मुसहर जनजाति के 5000 से भी अधिक लोग, इन गरीब बस्तियों में निवास करते हैं। विधायक जी ने कहा कि आपके आशीर्वाद से इन बस्तियों का सर्वांगीण विकास कर, इन्हें आदर्श बस्तियों के रूप में बदला जा सकता है।जिससे गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श मॉडल विधानसभा के रूप में प्रस्तुत करने का,मेरा सपना,आपकी कृपा से, साकार होगा। वैसे भी आप लगातार, गरीबों के हितों में जनकल्याण नित्य बनाकर और उसका इंप्लीमेंट करते हैं, तथा शोषित पीड़ित वंचित वर्ग के बीच में, जातियों और धर्म से ऊपर उठकर, अपनी सरकार को सभी जरूरतमंद आम जनता को समर्पित करते हैं।इसलिए आपसे,मेरी यह उम्मीद, गरीब जनता के लिए, मुझे जायज प्रतीत होती है और मैं आपसे इनके उत्थान का आग्रह कर रहा हूं।

 

मा.विधायक मैथानी जी ने मुख्यमंत्री के गरीबों और वंचित वर्ग के प्रति संवेदनशील और सहृदय स्वभाव की सराहना करते हुए कहा कि उनकी नेतृत्व क्षमता और गरीब-कल्याणकारी नीतियों के चलते प्रदेश में वंचितों का जीवन स्तर ऊंचा उठ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से गोविंद नगर क्षेत्र की इन बस्तियों में शीघ्र विकास कार्य शुरू करने की अपील की, ताकि वहां की जनता को बेहतर जीवन की सुविधाएं मिल सकें।

मा.मुख्यमंत्री जी ने विधायक जी को सकारात्मक आश्वासन दिया

विपिन दुबे विधानसभा कार्यालय प्रभारी

19.09.2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *