प्रदर्शनी में दिखी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व , कृतित्व एवं उपलब्धियों की झांकी।
कानपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्मदिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा दक्षिण जिला इकाई की ओर से नमो प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं उपलब्धियां की झांकी देखने को मिली।भाजपा दक्षिण जिला इकाई की ओर से न्यू आजाद नगर,सतबरी रोड स्थित राधिका विद्या मंदिर इंटर कालेज में आयोजित नमो प्रदर्शनी का शुभारंभ सांसद रमेश अवस्थी, भाजपा कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल एवं दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया।प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन की पूरी कहानी को चित्रों और तथ्यों के साथ बताया गया।मोहसाना स्टेशन पर सैनिकों को चाय पिलाते बाल दामोदर से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35 ए समाप्त कर भारत को वैश्विक मंच पर ताकतवर देश के रूप में पेश करने वाले प्रधानमंत्री को यहां देखा जा सकता है।
प्रदर्शनी के माध्यम से प्रधानमंत्री के कार्यकाल की चुनौतियों ,निर्णय, उपलब्धियों, तप ,त्याग और धार्मिक अनुष्ठान,गुजरात माडल,सेवा व समर्पण, स्टार्टअप इंडिया,राममंदिर, स्वच्छ भारत अभियान, एक राष्ट्र, एक ग्रिड, एक बाजार, एक राशन कार्ड , एक सविधान को चित्रों के माध्यम से देखा जा सकता है। सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि देश के सच्चे सपूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में लगाई गई प्रदर्शनी में उनके जीवन की पूरी कहानी बयां की गई है। पीएम मोदी के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं उपलब्धियों की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। ताकि लोगों को अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में पूरी जानकारी हो सके। कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के उत्थान और सेवा भाव से प्रेरित होकर पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। प्रमुख रूप से राम बहादुर यादव, सुनील नारंग, जसविंदर सिंह, मनीष त्रिपाठी, संजय कटियार, शिवपूजन सविता,बी एल पांडेय, शिवम मिश्रा, विक्की मुरझानी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।