कानपुर नगर
जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में समुचित प्राधिकारी पी०सी०पी०एन०डी०टी० कानपुर नगर के द्वारा गर्भ धारण एवमं प्रसव पूर्व निदान तकनीकि (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम 1994 के एवं सरोगेसी (विनियमन) अधिनियम, 2021 के अंतर्गत नामित सदस्यों की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आवेदित पी०सी०पी० एन० डी० टी० पंजीकरण/नवीनीकरण/स्थल परिवर्तन/चिकित्सक एड एवं सरोगेसी के प्रार्थना पत्रों का जिलाधिकारी द्वारा अवलोकन किया गया एवं सदस्यों के साथ विचार विमर्श करते हुए नामित मजिस्ट्रेट तथा संबंधित डाक्टर की संयुक्त निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर निम्न प्रकरणों में संस्तुतिकरण एवं असंस्तुतिकरण की कार्यवाही की गई ।बैठक में नवीनीकरण के 11आवेदन प्रस्तुत किए गए जिसमें 07 आवेदनों को संस्तुति की गई जबकि 04 प्रकरण कमी के कारण निरस्त किए गए, नवीनीकरण के 09 आवेदन प्रस्तुत किए गए जिनमें 08 नवीनीकरण संस्तुति की गई तथा एक में कमी के कारण निरस्त किया गया। स्थल परिवर्तन का 01 आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसकी संस्तुति की की गई, चिकित्सक जोड़ने के 05 आवेदन प्रस्तुत किए गए, जिनमें 04 की संस्तुति की गई तथा एक चिकित्सालय द्वारा ही उनके अनुरोध को अस्वीकृत किए जाने के अनुरोध के कारण निरस्त किया गया।बैठक में कानपुर नगर,अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम, कानपुर नगर,अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय,कानपुर नगर, डा० सीमा श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रसूति/स्त्री रोग विशेषज्ञ ए०एच०एम०, डफरिन चिकित्सालय कानपुर नगर, श्री आर०के० सफ्फड़ (एन०जी०ओ०) रेडक्रॉस सोसायट, डा०आर एन सिंह,सुबोध प्रकाश ,आर0पी0 मिश्रा आदि उपस्थित रहे।