*भारत बंगलादेश के मध्य कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर को होने वाले मैच के विरोध में उतरी हिन्दू महासभा*

 

 

 

अखिल भारत हिन्दू महासभा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने आज ग्रीनपर्क स्टेडियम के गेट पर हवन करते हुए आज बांग्लादेश के साथ भारत के टेस्ट मैच का विरोध किया । राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणी महाराज ने कहा बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद खराब हुए हालात और हिन्दुओं के साथ हुई हिंसा को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है और मिलेगा। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाड़ी भारत की धरती पर क्रिकेट मैच खेलेंगे, जिसका हिन्दू महासभा में कड़ा विरोध कर रहा है । उन्होंने बीसीसीआई और क्रिकेट बोर्ड से जुड़े सभी अधिकारियों को चेतावनी दी और कहा कि हिंदू भाई-बहनों के साथ बांग्लादेश में दुराचार, हिंसा जैसी घटनाएं हुईं, जिसे हम नहीं भूल सकते। और शायद भारत में रहने वाला कोई भी हिन्दू इस हिंसा को भुलाकर ये मैच देखने नहीं जाएगा।

 

उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनुपम मिश्रा ने कहा कि अगर कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर को होने वाले मैच को रद्द नहीं किया गया तो सड़कों पर इस मैच और बांग्लादेशी खिलाड़ियों के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। हिन्दू महासभा के कानपुर जिलाध्यक्ष शैलेंद्र विश्वकर्मा ने जिम्मेदारी लेते हुए बड़े विरोध की चेतावनी दी और कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू क्रिकेटर, कलाकारों के साथ हिंसा की गई क्योंकि वे हिन्दू थे। अगर उनका दोष सिर्फ ये था कि वे हिन्दू थे, तो हम भी बता रहे हैं कि यहां होने वाले मैच में एक टीम बांग्लादेश की है और उनका दोष भी यही है कि वे बांग्लादेशी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *