कानपुर
ज्वेलरी की दुकानों पर चोरी करने वाले तीन चोरों को बिधनू पुलिस ने किया गिरफ्तार लाखों का माल हुआ बरामद।
कानपुर की बिधनू थाना पुलिस ने शहर और ग्रामीण इलाकों में लगातार सोने चांदी की दुकानों पर चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस में लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात समेत 22 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं।
आपको बताते चलें कि बीते कुछ दिनों में हनुमंत विहार थाना क्षेत्र और बिधनू थाना क्षेत्र इलाकों में ज्वेलरी शॉप पर चोरी की घटनाओं को चोरों ने अंजाम दिया था। जिसके बाद सही पुलिस की टीम सर्विलांस की मदद से शातिर चोरों की तलाश में जुटी हुई थी। भोजपुरी घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि बताया कि सर्विलांस की मदद से पुलिस को यह जानकारी लगी थी कि घाटमपुर इलाके में तीन चोर छुपे हुए हैं। जिसपर छापेमारी करते हुए पुलिस ने तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से पुलिस ने साढ़े 6 किलो से अधिक चांदी और साढे 300 सौ ग्राम पीली धातु बरामद की है। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने पकड़े गए चोर अर्जुन कुमार, अंकित कुमार और राजेश के पास से 22 हजार रुपए की नगदी भी बरामद की है वही पकड़े गए चोरों को पुलिस अब जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।