कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर के अनवरगंज स्टेशन पर पुलिस विभाग के सहयोगी कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश होमगार्ड के जवान के ड्यूटी समय से पहुंचने के ट्रेन से उतरते समय पैर का बैलेंस बिगड़ने से अपना पैर गवाया।होमगार्ड का नाम जय प्रकाश तिवारी जो शिवली का रहने वाला बताया गया।ड्यूटी पर देर न हो तो जल्दबाजी के चलते ट्रेन से उतरते समय हादसे का शिकार हो गया।अपनी ड्यूटी के प्रति वफादार गार्ड ने अपने पैर गवाया।उतरते समय पैर का बैलेंस बिगड़ने से पैर के उड़े परखच्चे जिसमे जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।जल्दबाजी के चलते लापरवाही में जवान की जान भी जा सकती थी।जवान के ट्रेन से गिरने की जानकारी मिलते ही विभाग के लोगो द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया।