कानपुर
शनिवार सुबह परमट मंदिर के सामने कार सवार ने फुटपाथ पर बुजुर्ग महिला और पुरुष को कुचल दिया। इसके बाद वहां से भाग निकले। वहां मौजूद अन्य लोगों की सूचना पर ग्वालटोली थाने की पुलिस पहुंची साधु दम्पती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।डी सी पी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि ग्वालटोली के परमट चौकी क्षेत्र में बुजुर्ग दंपती का शव मिला है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक अज्ञात वाहन के टायर चढ़ जाने से दोनों की मृत्यु हुई है। अज्ञात वाहन चालक और वाहन का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।सजेती के रहने वाले बुजुर्ग साधु निर्भय उर्फ सीताराम और उनकी पत्नी मंदिर के सामने बैठते हैं। इस दौरान जो भिक्षा मिल जाती है उसी से जीवन यापन करते हैं। साथ ही मंदिर परिसर में ही रहते भी थे। शनिवार भोर में 5 बजे लग्जरी कार से एक दंपती श्री आनंदेश्वर मंदिर परमट ग्वालटोली की मंगला आरती में शामिल होने आए थे। मंदिर से दर्शन करके निकले और कार बैक करते समय बुजुर्ग साधु दंपती चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।दंपती की चीख सुन आसपास मौजूद लोगों ने कार चालक को रोकने की कोशिश की। लोगों ने उसे दौड़ा लिया तो चालक कार लेकर भाग निकला। सूचना पर ग्वालटोली थाने की पुलिस, एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार, डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी समेत अन्य अफसर मौके पर जांच करने पहुंचे। जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।