कानपुर
तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद में की जा रही मिलावट के खिलाफत जागृत हिंदू मंच के बैनर तले हिंदू समाज के लोगों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया और पुतला दहन कर सरकार को चेतावनी दी है। इस पुतला दहन कार्यक्रम का संचालन कर रहे हिंदूवादी नेता प्रकाश शर्मा ने कहा कि पिछले कई वर्षों से सनातन धर्म को बदनाम करने का कुछ धर्मो द्वारा प्रयास किया जा रहा है जिसे की हिंदू समाज किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रकाश शर्मा ने साफ शब्दों में कहा कि जिस तरह से तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मछली का तेल व अन्य सामग्री की मिलावट की जा रही थी वह हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं कर पाएगा इस तरह की मिलावट कर लोग हिंदुओं का धर्म भ्रष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं जो कि हम लोगों को किसी भी सूरत में बर्दास्त नही हैं।श्री शर्मा ने साफ शब्दों में कहा कि केंद्र सरकार इस तरह की मिलावट खोरी के कार्य करने वाली संस्था व उसके पदाधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करें ताकि और लोगों को भी सबक मिल सके। अगर केंद्र सरकार ने उचित कार्यवाही नहीं की तो वह लोग जल्द ही इसके इस मामले को लेकर अपना आंदोलन और तेज करेंगे।