कानपुर

 

गोविन्द नगर विधायक ने पनकी नहर के किनारे किनारे, मात्र 07 km सड़क बनाकर रिंग रोड से जोड़ने की मांग की

 

कानपुर: गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने, आज कानपुर के विकास हेतु सतीश महाना , विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में हुई समीक्षा बैठक में, पनकी से बड़ी नहर के किनारे किनारे खाली पड़े भूमि पर मात्र 07 किलोमीटर की सड़क बनाकर, कानपुर में बनने वाली रिंग रोड से जोड़ने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि, 07 किलोमीटर लंबे पनकी से मार्ग का निर्माण कर, इसे आउटर रिंग रोड से जोड़ दिया जाय, जिससे क्षेत्र के लाखों निवासियों को बेहतर आवागमन की सुविधा प्राप्त हो सके।विधायक ने कहा कि कानपुर शहर में आउटर रिंग रोड निर्माणाधीन है, जो पनकी पावर हाउस से 7 किलोमीटर की दूरी पर नहर को पार करेगी। यदि पनकी में आ रही(गंग नहर) बड़ी नहर के किनारे किनारे, खाली पड़ी, नहर विभाग की सरकारी जमीन पर सड़क मार्ग को बनाकर, इस रिंग रोड से जोड़ा जाता है तो कानपुर शहर को लखनऊ और आगरा एक्सप्रेस-वे से सीधी और सुगम कनेक्टिविटी मिलेगी। औद्योगिक क्षेत्रों के लिए भी यह एक वरदान साबित होगा।उन्होंने बताया कि इससे पनकी, दादानगर और फजलगंज के उद्योगी के कारण आने जाने वाले, हैवी ट्रांसपोर्टेशन को अपने उत्पाद आसानी से गाजियाबाद, अलीगढ़, हरदोई जैसे जिलों में भेजने में सहायता मिलेगी। नो-एंट्री के कारण औद्योगिक क्षेत्र से बाहर जाने वाले ट्रक चालकों को रात में प्रवेश करने की बाध्यता नहीं रहेगी, जिससे व्यापार और उद्योगों को भी गति मिलेगी। साथ ही शहर के दक्षिणी क्षेत्रों में रहने वाले लाखों लोग भी इस सड़क के फोरलेन बनने से सीधा लाभ प्राप्त करेंगे।

श्री मैथानी ने यह भी कहा कि यह सड़क निर्माण और रिंग रोड से जुड़ने से न केवल यातायात की समस्याओं का समाधान होगा, बल्कि लगभग 5 लाख से अधिक आबादी को राहत मिलेगी।विधायक ने इस मांग को जनहित में जरूरी बताते हुए, शीघ्र ही इस पर कार्यवाही की अपील की है, जिससे कानपुर की जनता को सुलभ और सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *