सिखों ने राहुल के बयान के विरोध में गृह राज्य मंत्री से भेंट की
कानपुर, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरमीत सिंह कालका जगदीप सिंह कह लो मनजिंदर सिंह सिरसा के नेतृत्व में भारत के 15 प्रदेशों के सिख प्रतिनिधियों के साथ ग्रह राज्य मंत्री नित्यानंद से उनके ग्रह पर राहुल गांधी के विगत दिनों के बयानों से नाराज होकर सब कार्रवाई की मांग की सिख धर्म बच्चे बच्चे को उसका रोष है और विशेष रुप से भारत राज में हवाई अड्डे मेट्रो शिक्षा संस्था में सिख धर्म की गुरु की दी हुई कृपान कंगा पर कोई रोक नहीं है उच्च न्यायालय ने भी यह फैसला लिया है. इसको संबंधित सभी विभागों में केंद्र सरकार द्वारा लागू कर देना चाहिए राहुल गांधी को देशद्रोह का मुकदमा चलाकर दिए के ब्यान के प्रति माफी भी मांगी चाहिएप्रति निधि मंडल में उत्तर प्रदेश लखनऊ से निर्मल सिंह झारखंड सिख समाज हरियाणा पंजाब बिहार मुजफ्फरनगर महाराष्ट्र बड़ी संख्या में सिख जातेबंदीने मुलाकात कानपुर से सुरजीत सिंह ओबराय नीतू सिंह विशेष रुप से प्रतिनिधि मंडल में थे!