कानपुर
यूपी के कानपुर मे दूसरी बार रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर मिलने से रेलवे महकमे मे हड़कंप मच गया। इस घटना क़ी जानकारी मिलते ही जी आर पी, आर पी एफ समेत जिले का पुलिस महकमा तत्काल घटना स्थल पर पंहुचा।पुलिस क़ी फील्ड यूनिट हर एंगल से इस साजिस क़ी जाँच कर रही है।इस बार यह साजिस को कानपुर प्रयागराज रेलवे ट्रैक पर महराजपुर थाना क्षेत्र स्थित प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास अंजाम दिया गया।
देश भर मे अलग अलग जगहों पर रेलवे ट्रैक पर साजिश क़ी वारदात सामने आ रही है। कही भारी भारी बोल्डर रखकर ट्रेन को डिरेल करने क़ी साजिस को अंजाम दिया जा रहा है तो कही रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर रखकर धमाके क़ी साजिस रची जा रही है।गनीमत यह है कि अब तक इन साजिशो कोई भी हता हत नहीं हुआ है।अकेले कानपुर मे एक बार ट्रेन क़ी एक दर्जन से ज़्यदा बोगिया डिरेल होने के साथ रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर मिलने क़ी दूसरी घटना आज सामने आई है।इस घटना क़ी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर एक छोटा सिलेंडर व एक बियर क़ी केन समेत कुछ अन्य सामान भी बरामद किया है।पुलिस अभी पूरी घटना क़ी पड़ताल मे जुटी हुई है। साजिस क़ी पूरी जाँच करने के बाद पुलिस इस मामले मे कोई आधिकारिक बयान जारी करेंगी।