दिनांक
22–09–2024
स्थानीय शास्त्री नगर में आज स्व डॉ० एस० सी० गुप्ता क्लिनिक में विशाल आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन डॉ० सिद्धार्थ मित्तल ने आयोजित किया। इस स्वास्थ्य शिविर में आमजनमानस के लिए विशाल भोजन की व्यवस्था के साथ सभी लोगो को स्वास्थ्य परीक्षण के साथ नि: शुल्क दवाओं का वितरण किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में आमजनमानस को जोड़ो का दर्द, कमर दर्द, पीठ दर्द , बवासीर, भगंदर, कब्ज़ एवम पेट से संबंधित रोगों के अलावा शुगर, थायराइड, पेशाब के अलावा सर्दी, जुकाम, बुखार के लगभग 210 रोगियों को नि: शुल्क परामर्श देने के साथ नि: शुल्क दवाओं का वितरण कर लामनवित किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर में राजेश शुक्ला जड़ी बूटियों के विशेषज्ञ; दीपक शर्मा, समीर, फेहजान आदि लोगो ने सहयोग किया।
इस अवसर पर राजेश शुक्ला ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में आम जनमानस को जोड़ो के दर्द का तेल एवम बालो की समस्या में लाभकारी बालो का तेल के तेल का वितरण नि: शुल्क किया गया। शिविर में सबसे ज्यादा मरीजबवाशीर,भगंदर,पुरानी कब्ज पेट रोग एवं विशेष कर महिलाए गठिया जोड़ो के दर्द कमर दर्द के रोगियों ने परामर्श लेकर निशुल्क दवाएं प्राप्त की।।स्वर्गीय डॉक्टर एस. सी गुप्ता क्लिनिक शास्त्री नगर मे आयोजित निशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर मे रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए डॉक्टर सिद्धार्थ मित्तल एवं राजेश शुक्ला जड़ी बूटियो के विशेषज्ञ।।