कानपुर देहात
जनपद कानपुर देहात की रनिया पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र रनिया में संचालित आर,पी, पॉलिप्लास्ट फैक्ट्री (फोम का गद्दा बनाने वाली) फैक्ट्री के डायरेक्टर शशांक गर्ग पुत्र अजय अग्रवाल एवं शिशिर गर्ग पुत्र अजय अग्रवाल निवासी 7 /76 तिलक नगर थाना स्वरूप नगर जनपद कानपुर को रविवार को खानचंद्रपुर खड़ंजा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार दोनों अभियुक्त शनिवार को रनिया में स्थित जिस फैक्ट्री में आग लगी है उस फैक्ट्री के डायरेक्टर हैं। उपरोक्त दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध रनिया थाने में आज ही फायर विकेट स्टेशन माती के अग्निशमन अधिकारी कृष्ण कुमार ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया है।