कानपुर नगर।
जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा जनपद के समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों की ड्यूटी विभिन्न सरकारी कार्यों यथा-बी.एल.ओ., खाद्यान वितरण आदि अन्य कार्यों में उनके अपने विभागीय कार्यों के साथ-साथ लगाई जाती है, किन्तु उनके द्वारा न तो अपने विभागीय कार्य और न ही आवंटित कार्य को समुचित ढंग से संपादित किया जाता है। यह भी संज्ञान में आया है कि संबंधित अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा उन्हें सौपे गए अतिरिक्त सरकारी कार्य के सम्पादन के संबंध में कार्यालय छोड़ने की सूचना अपने विभाग को भी नहीं दी जाती है, जिससे विभागीय कार्य प्रभावित होता है।
उपर्युक्त के दृष्टिगत निर्देशित किया जाता है कि जिन अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी सरकारी कार्यों यथा-बी.एल.ओ., खाद्यान वितरण आदि में लगाई जाती है, वे अपने विभागीय कार्यों के साथ-साथ अतिरिक्त आवंटित कार्य को अपने विभागीय अधिकारी को अवगत कराते हुए समुचित ढंग से संपादित करना सुनिश्चित करेंगे।