प्रान्तीय वैश्य व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन व सम्मान समारोह

 

 

 

कानपुर,अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद उत्तर प्रदेश व उत्तर प्रदेश ट्रेडर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज वेलफेयर एसोसियेशन का प्रान्तीय वैश्य व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन व सम्मान समारोह मंदाकिनी पैलेस (सभागार) साकेत नगर कानपुर में सम्पन्न हुआ। अनिता गुप्ता को सदस्य राज्य महिला आयोग में मनोनीत होने पर उनका अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ रमेश अवस्थी सांसद, डॉ० सुमन्त गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष, नरेश महेश्वरी राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष, सुरेश गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अजय गुप्ता राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, पंकज गुप्ता राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष ने दीप प्रज्जवलन कर किया।रमेश अवस्थी सांसद ने अपने सम्बोधन में कहा कि वैश्य समाज हमेशा संस्कारों को बढ़ाने का काम करता है। देश में आर्थिक उन्नति का सबसे बड़ा माध्यम है। जो भी वैश्य समाज की समस्यायें होंगी उनका मेरे द्वारा जिस स्तर पर होगा सहयोग अपेक्षित रहेगा।

 

रमेश चंद्र गुप्ता राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने अपने सम्बोधन में कहा कि वैश्य समाज ही ऐसा समाज है जो प्रदेश व देश के उत्थान के हमेशा चिन्ता करता है। वैश्य समाज में हमेशा देश में आयी विपदा पर मजबूती से खड़ा रहता है।राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० सुमन्त गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार वैश्यों के साथ व्यवहार कर रही है व्यावसायिक क्षेत्र में नए नए नियम बना कर व्यापारियों को प्रताडित करना बंद करें। डॉ० गुप्ता ने 8 सुत्रीय मांगे भी रखी।कार्यकम में प्रमुख रूप से डॉ० सुमन्त गुप्ता, नरेश माहेश्वरी, कुंवर जितेंद्र सिंह चौहान, कुंवर अर्पित सिंह राणा, संजीव गुप्ता ओम नारायण गुप्ता, सुरेश गुप्ता, आलोक गुप्ता, अजय गुप्ता,अमित गुप्ता, पवन गुप्ता, सन्तोष बग्गड़ सभी पार्षदगण, सन्दीप जायसवाल, अचल गुप्ता, प्रमोद बार्डर, संजय शिवहरे, सत्येन्द्र माहेश्वरी, कुंज बिहारी गुप्ता, ज्ञानेन्द्र विश्नोई, गोपी ओमर, मुनिन्द्र गुप्ता सहित सैकड़ों वैश्य नेता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *