कानपुर बिग ब्रेकिंग
*बजरिया थाने में नही लिखी गई पीड़िता की रिपोर्ट, डीसीपी सेंट्रल से मिला पीड़िता को न्याय*
*श्रावस्ती की रहने वाली 40 वर्षी महिला का पर्स हुआ था चोरी, तभी झकरकटी बस अड्डे से मंगू लाल नाम के ऑटो चालक ने महिला को मदद करने का दिया झांसा,घर ले जा कर किया दुष्कर्म, पीड़िता ने किसी तरह जान बचाकर बजरिया थाने में जाकर मदद मांगी, लेकिन नहीं हुई सुनवाई*
*तभी महिला ने डीसीपी सेंट्रल से मदद की गुहार लगाई और तत्काल महिला की लिखी गई रिपोर्ट व आरोपी की ढूंढाई हुई शुरू, एसीपी सीसामऊ ने डीसीपी सेंट्रल के आदेशों का किया पालन,आरोपी की पकड़ के लिए दी जा रही है दबिश*
*मामला पुलिस की प्रारंभिक लापारवाही का उजागर करता है, उच्च अधिकारियों के दखल के बाद पीड़िता की एफआईआर हुई दर्ज़ और गम्भीर मामले पर कार्यवाही की जा रही है*